सीवान, अप्रैल 11 -- सीवान, एक संवाददाता। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) जिला शाखा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बक्सर के लिए रवाना हो गया। प्रतिनिधिमंडल बक्सर में आयोजित महासंघ के 23वें राज्य सम्मेलन में भाग लेगा। यह सम्मेलन 10 से 12 अप्रैल तक चलेगा। इसमें राज्य भर के कर्मचारी, शिक्षक व मजदूर प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी, शिक्षक व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सामूहिक आवाज बुलंद की जाएगी। जिला शाखा के कार्यकर्ता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर बक्सर पहुंच रहे हैं। जिला सचिव भरत यादव ने प्रस्थान से पूर्व कहा, यह सम्मेलन न केवल हमारे संघर्षों की दिशा तय करेगा, बल्कि जिले के इतिहास को एक बार फिर दोहराने का मौका देगा। हम सब मिलकर अपने हक के लिए एकजुट रहेंगे और ...