भभुआ, दिसम्बर 30 -- कड़ाके की ठंड में जोश से भरे दिखे खिलाड़ी, मैच देखते रहे दर्शक प्रत्येक गोल पर 500 रुपये का पुरस्कार, खेल भावना को मिला बढ़ावा (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अखलासपुर महासंग्राम फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को भभुआ और नसेज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भभुआ की टीम ने बाजी मारी। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक प्रदर्शन किया। भभुआ की ओर से जर्सी नंबर 17 के स्टार खिलाड़ी दिलशाद ने गोलपोस्ट में बॉल डाल अपनी टीम को बढ़त दिलाई। नसेज टीम की ओर से जर्सी नंबर 8 के विकास पासवान ने विपक्ष में गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइ...