भभुआ, दिसम्बर 29 -- मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच का उद्घाटन हर गोल पर संबंधित खिलाड़ी को दिए गए एक हजाररुपए का पुरस्कार (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। श्रीमती उदासी देवी 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय अखलासपुर महासंग्राम फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच खेला गया। टूर्नामेंट में सोमवार का मुकाबला दतियाव फुटबॉल टीम और भीम युवा मंडल फुटबॉल टीम सीवों के बीच खेला गया। मुकाबले में भीम युवा मंडल की ओर से स्टार खिलाड़ी प्रिंस कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा। दतियांव टीम के स्टार खिलाड़ी अखिलेश पासवान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल किए। इस तरह दतियांव की टीम 2-1 से जीत हासिल कर ली। महासंग्राम टूर्नामेंट में गोल करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मुख्य अतिथि सुनील कुमार उर्फ गुड्डू की ...