चतरा, सितम्बर 30 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पत्थलगड्डा में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति प्रखण्ड पत्थलगड्डा,नोनगांव के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं नावाडीह के नीम चौक में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नावाडीह बाजोबार द्वारा आयोजित महाअष्टमी पूजन में मंगलवार को प्रात: काल से ही श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी मां महागौरी की पूजन विधि - विधान से अपने परिवार के सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए अराधना की। ख़ासकर इस दौरान महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। जय मां दुर्गे,जय माता दी के जयकारे से पुरा दिन भर माहौल गुंजायमान रहा। वहीं शंख, ढाक की धुन से पुरा प्रखंड क्षेत्र में कलश स्थापना के दिन से ही गूंज सुनाई दे रही है। इस दौरान पूजा पंडाल में आचार्य अक्...