गिरडीह, अक्टूबर 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंगलवार को दिनभर उपवास व्रत रखकर विभिन्न गांवों में अवस्थित दुर्गा मंदिरों में विधि विधान के साथ महागौरी मां दुर्गा की आराधना की। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। बताया कि प्रखंड के क्रमशः किसगो, मानिकबाद, बैरिया टिकैत टोला, ठाकुर टोला, खसलोडीह, ढेंगाडीह, रानीडीह, घोरंजी, सिकरुडीह, चौकी, देवरी, तेतरिया, फतेहपुर, मनकडीहा व सवईटांड़ (कोसोगोन्दोदिघी) में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...