नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की उपासना के लिए समर्पित होता है और महाष्टमी इन नौ दिनों में विशेष महत्व रखती है। शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का विधान है। इस दिन भक्तगण व्रत, पूजन और हवन के साथ माता रानी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। साथ ही कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है, जिसमें छोटे-छोटे बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर उनका आदर किया जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग अपने मित्रों, परिवारजनों और प्रियजनों को बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेजकर अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं। महाष्टमी के मौके पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शायरियां- मां के चरणों में छुपा है आशीर्वाद अपार, महाष्टमी के दिन खुलें जीवन के सब द्वार। भक्ति, श्रद्धा और आस्था का हो संचार, मां महागौरी करें आपकी हर मनोक...