नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व रखता है और इसका आठवां दिन, महाष्टमी, विशेष रूप से मां महागौरी के भक्तों के लिए पवित्र माना जाता है। इस साल महाष्टमी 30 सितंबर 2025 है। इस दिन मां महागौरी की आराधना से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। इस दिन माता रानी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। भक्त इस दिन मां की भक्ति और आशीर्वाद के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी इस अवसर पर चुनिंदा मैसेज, कोट्स, इमेज, स्टेटस के जरिए अपने परिवार और मित्रों को कह सकते हैं-"हैप्पी महाष्टमी"-महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज के पवित्र दिन मां महागौरी की भक्ति से आपका जीवन खुशियों और समृद्धि से भरपूर हो। माता की कृपा से आपके घर में सुख-शांति बनी रहे, हर इच्छा पूरी हो और हर कठिनाई...