समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- मोहनपुर। दुर्गा पूजा का उत्सव पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अष्टमी के अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों के पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त माता रानी की एक झलक पाने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए। माधोपुर सरारी, बघड़ा, मोहनपुर, डुमरी, जलालपुर, शाहपुर बराट, विशनपुर बेरी स्थित दुर्गा मंदिरों में अष्टमी के खोईछा भरने की विशेष परंपरा रही है। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु देवी दुर्गा को खोईछा भरते देखी गईं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, प्रत्येक मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान ...