बोकारो, अक्टूबर 1 -- बेरमो, हिटी। शारदीय नवरात्र-दुर्गा पूजा की महाष्टमी मंगलवार को बेरमो कोयलांचल व विद्युत नगरी तथा फुसरो शहर और गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी देवी मंदिरों-मंडपों में मां महागौरी की पूजा के लिए सुबह‌ से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। व्रत-उपवास कर अधिकांश महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना की। देवी मंदिरों में परंपरानुसार संधि-पूजा में मां चामुण्डा को भतुआ कोहंड़ा व ईख की बलि दी गई।‌‌ महाष्टमी ही‌ नवरात्र की‌ प्रमुख पूजा होने के कारण इस दौरान आरती और पुष्पांजलि के लिए पूजा पंडालों में काफी भीड़ देखी गई। देर रात तक श्रद्धालु पूजा-पंडालों में घूम -घूम कर दर्शन और मेला का आनंद लेते रहे। आज महानवमी बुधवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं गुरुवार...