एटा, नवम्बर 1 -- वर्षों से मन ही मन में चल रही आस शनिवार को पूरी हो गई। जिन लोगों जिन लोगों ने भगवान भोले नाथ के दर्शन नहीं किए है वह दर्शन लाभ ले सकेंगे। डीएम की पहल लगने वाले लिफ्ट का सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड और पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता की ओर से भूमि पूजन कर दिया गया। इसमें तय हुआ है कि यह लिफ्ट महाशिव रात्रि तक काम करना शुरू कर देंगी। इसमें करीब 70 लाख रुपये खर्च होंगे। आपके लोक प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की पहल पर संज्ञान लेकर यह कार्य किया जा रहा है। शनिवार को सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड और पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कैलाश मंदिर प्रांगण में लिफ्ट का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि कैलाश मंदिर में 70 लाख के बजट से श्रद्धालुओं के लिए न सिर्फ लिफ्ट लगाई जा रही है, लिफ्ट के समानांतर सीढ़ियां भी ...