मधेपुरा, फरवरी 13 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता महाशिवरात्रि मेला एवं सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन के उदासीन रवैया पर आमलोग सवाल उठा रहे है। एक तरफ राज्य सरकार उसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए हाल में 90 करोड़ की धनराशि दी है। वहीं इस स्थल के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाला मेला को लेकर अब तक तैयारियां नगण्य है। हाल यह है कि मेला की बंदोबस्ती तक नहीं हो पाई है। जिससे बाहर से आने वाले खेल तमाशे एवं दुकानदारों में संशय की स्थिति है। उनके सामने परेशानी यह है कि मेला में जगह के लिए आखिर किससे बात करे। अब तक बंदोबस्ती की तय सभी तीन तिथि निकल चुकी है। जबकि बंदोबस्ती से राज्य सरकार को एक करोड़ 25 लाख के राजस्व की प्राप्ति होती है। जिला राजस्व शाखा द्वारा निर्धारित तीनों तिथि को एक भी बीडर के भाग नहीं लेने के कारण बंदोबस्ती नहीं हो ...