कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर। 80 फीट रोड स्थित महाशिव काली माता मंदिरमें मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा वार्षिकोत्सव मनाया गया। अयोध्या धाम से आए आचार्य योगेश महाराज ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर मंत्रमुग्ध कर दिया। चित्रकूट से आए पंडित वीरेंद्र मधुर ने भजन गायन कर भक्ति की धारा बहाई। इस अवसर पर है ऐशन्या द्विवेदी, परमानंद शुक्ला, बृजमोहन सिंह, डॉक्टर उमेश पालीवाल, ज्ञानेश मिश्रा, गुरजिंदर सिंह, डॉक्टर ऋषि शुक्ला, डॉक्टर राजन भार्गव, डॉ गोविंद त्रिवेदी, जितेंद्र दास महाराज, बाल योगी अरुण भारती, अतुल शरण बाजपेई और अन्नू अवस्थी को सम्मानित किया गया। यहां महापौर प्रमिला पांडे, विधायक नीलिमा कटियार, अमिताभ बाजपेई, सुरेंद्र मैथानी, सलिल बिश्नोई के अलावा सतीश निगम, सुरेश अवस्थी, प्रकाश पाल, अनिल दिक्षित, दीपू पांडे, योगेंद्र स्वरूप, नरेश त्रि...