अररिया, अप्रैल 17 -- भरगामा के सभी पंचायतों में 19 अप्रैल को लगेगा महाशिविर बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय भरगामा, एक संवाददाता लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से महाशिविर के आयोजन को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में एक बैठक हुई। बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि भरगामा प्रखंड के सभी पंचायतों में 19 अप्रैल को महाशिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में प्रखंड स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय कर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल, जीविका के बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, सभी टोला सेवक, विकास मित...