कटिहार, फरवरी 24 -- कटिहार। जिले में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में रंग-रोगन और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां की जा रही हैं। कटिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिरों, जैसे कि कालीबाड़ी शिव मंदिर, कष्टहरण गौरीशंकर शिव मंदिर और मिनी बाबा धाम से चर्चित बाबा गोरखनाथ मंदिर,शिवपुरी धाम में विशेष तैयारियां हो रही हैं। इन मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। भक्तों के लिए कतारों की व्यवस्था, जल और भंडारे का भी प्रबंध किया गया है।महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी, और इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए व्रत रखेंगे। मंदिरों में रात्रि जागरण, शिवाभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...