सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्कोहर नगर पंचायत में आगामी त्योहारों को लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। अध्यक्ष अजय गुप्त ने सोमवार को कार्यालय में बैठक की। इसमें सभी कर्मियों को मंदिरों के समीप व नालियों की साफ-सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने महाशिवरात्रि और होली त्योहारों को देखते हुए विशेष सफाई अभियान की योजना बनाई है। इस अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में विशेष सफाई की जाएगी। नालियों और सड़कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही शहर के सभी शिवालयों और मंदिरों की विशेष सफाई की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान शहर की स्वच्छता बनाए रखना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में कर्मचारी, पर्यव...