प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में गुरुवार को गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल का डिस्चार्ज निरंतर बढ़ाया जा रहा है। 24 घंटे में बैराज से 510 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया गया है। वसंत पंचमी स्नान पर्व बीतने के बाद महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। शिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर कम होने से श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगाने में परेशानी होने लगी थी। घुटने के नीचे संगम का जल होने के चलते श्रद्धालु डुबकी नहीं लग पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए गंगा बैराज कानपुर से बुधवार को 13500 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। जबकि मंगलवार (18 फरवरी) को 12990 क्यूसेक जल बैराज से गंगा में छोड़ा गया था। महाकुम्भ शु...