मुरादाबाद, फरवरी 17 -- श्री शिव सेवक दिल्ली की स्थानीय इकाई ने महाशिवरात्रि से पहले चौरासी घंटा मंदिर की ओर जाने वाली सड़कें दुरुस्त कराने की मांग की है। चौरासी घंटा स्थित कार्यालय में वक्ताओं ने कहा बाबा झारखंडी मंदिर, पंच मुखी महादेव मंदिर,महाबली मंदिर के आस पास सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। गदंगी से नालियां भी पटी हैं। महाशिवरात्रि और होली पर्व को देखते हुए इन्हें दुरुस्त कराना जरूरी है। बैठक में अनिरुद्ध दुबे, मुकेश शर्मा, संजय चित्रा, आर्य शर्मा, अनिल रस्तोगी, सुरेश चंद्र,विशाल शर्मा, गणेश सक्सेना, मुदित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...