वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 23 -- Mahakumbh 2025: 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को ही लोग महाजाम से जूझते दिखे। आलम यह था कि मेला क्षेत्र और शहर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। महाशिवरात्रि से पहले गैर प्रांतों के साथ ही आसपास के जिलों के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेला क्षेत्र और शहर में अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के एंट्री प्वाइंटों पर ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बावजूद सड़कों पर वाहनों का रेला लगा रहा। श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कई किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। प्रयागराज को वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, क...