प्रयागराज, फरवरी 25 -- प्रयागराज। महाशिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। इसे देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी अफसरों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने अफसरों से कहा है मंगलवार को मनकामेश्वर मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, पड़िला धाम, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में जाकर वहां की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखें। मंदिर प्रबंधन से बात कर श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास का अलग से स्थान बनवाएं। जिससे बुधवार को कहीं पर भी समस्या न आए। जिले के सभी शिव मंदिरों में बुधवार सुबह से ही भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...