हरिद्वार, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि से पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में हर तरफ डाक कांवड़ियों की चहल पहल देखने को मिली। नजीबाबाद मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों भारी तादाद में दिखे। दिल्ली राजमार्ग पर भी बड़ी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। धर्मनगरी को बोल बम के जयकारों से गूंजती रही। पतंद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू में कांवड़ियों के वाहन का रैला दिखाई दे रहा है। सोमवार को दिनभर पुलिस हाईवे पर व्यवस्था बनाती नजर आई। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सबसे अधिक भीड़ रही। उधर, नमामि गंगे घाट पर भी कांवड़ियों की भीड़ दिखी। कोटद्वार हरिद्वार हाइवे पर कांवड़ियों का रैला चल रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग दोपहिया वाहनों से फुल हो गई। बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों पर जलाभिषेक होना है। इससे पहले हरिद्वार में बड़ी संख्या...