लोहरदगा, फरवरी 24 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो थाना परिसर में सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्ण और समरस भाव से महाशिवरात्रि पर्व मनाने पर बल दिया गया। महाशिवरात्री पर गजनी महादेव मण्डा में मेला सह अखंड हरिकीर्तन, भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। हनहट शिव मंदिर में भी मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा मनोकामना बाबा भोलेनाथ खरता, कैरो शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव विराजपुर आदि जगहों पर भजन कीर्तन एवं श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। इस पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा किसी भी त्योहार को आपसी सौहार्द्र से मनाने खुशी दोगुनी हो जाती है। मौके पर एसआई मनोज कुमार गुप्ता, सांजय सिंह, सूरज मोहन सा...