देवरिया, फरवरी 23 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम।महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली सहित अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सभी गांवों में विशेष व वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी। निदेशक पंचायती राज राजेश कुमार त्यागी ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे पत्र में निदेशक ने कहा है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली, 30 मार्च को हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत व आने वाले अन्य पर्व को देखते हुए ग्रामीण अंचलों से होकर निकली नदियों के घाटों की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेडिंग कार्य जिला/क्षेत्र व ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। इसके अल...