अलीगढ़, फरवरी 23 -- -मण्डलायुक्त ने महाशिवरात्रि, रमजान, होली, चैत्र-नवरात्र एवं ईद-उल-फितर को लेकर जारी किए दिशा निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त संगीता सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व, रमजान, होली, चैत्र-नवरात्र एवं ईद-उल-फितर को लेकर मंडल के चारों जिलों के संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कहा कि कांवड़ को लेकर व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करें। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर कोई व्यवधान नहीं हो। शिवालयों पर व्यवस्था जलाभिषेक से पहले पूरी कर ली जाएं। मंडलायुक्त ने कहा कि कासगंज में सोंरो के लहरा व बदायूँ के कछला घाट के लिए श्रद्धालु मण्डल के सभी जिलों के अतिरिक्त मथुरा, आगरा व राजस्थान एवं हरियाणा के कई जिलों से आवागमन करते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग पर ...