संभल, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा, इसके लिए जिलेभर के शिवालयों में तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर जिले के श्रद्धालु हरिद्वार और अन्य गंगाघाटों से गंगाजल और कांवड़ लेकर लौटने लगे हैं। जैसे-जैसे कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं, प्रशासन ने भी यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। असमोली थाना क्षेत्र के मनोटा से लेकर शहर में कांवड़ियों के प्रवेश बिंदु तक और आगे गंतव्य ...