आगरा, फरवरी 22 -- जनपद महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने लिए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। डीएम मेधा रूपम ने सभी सात सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती करके उनकी जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गई हैं। सोरों के लहरा, शहबाजपुर व कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई है। डीएम मेधा रूपम ने सोरों की हरिपदी गंगा व लहरा घाट, बदायूं बोर्डर पर स्थित पुलिस चौकी, गोरहा बाईपास, बिलराम रोड बाईपास चौराहा, कादरगंज व सहावर के शहबाजपुर गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार व सेवा भव रखें-एएसपी महाशिवरात्रि व कांवड़ मेला में तैनात किए गए पुलिस बल को एएसपी राजेश कुमार भारती ने पुलिस लाइन में गोष्ठी कर मेला में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की। ए...