नई दिल्ली, फरवरी 21 -- महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना के साथ ही काफी सारे लोग व्रत करते हैं। कुछ लोग ये व्रत निराजली रखते हैं तो कुछ फलाहार खाकर रहते हैं। फलाहार में घरवालों को कुछ आसान सा, फटाफट बनने वाला और नई चीज बनाकर खिलाना चाहती हैं तो बना लें पोटैटो बॉल्स। जिसे बनाने में ना ज्यादा समय लगेगा और ना ही ज्यादा मेहनत। तो बस नोट कर लें बिल्कुल आसान सी रेसिपी।फलाहारी पोटैटो बॉल्स बनाने की सामग्री एक कप समा के चावल तीन उबले आलू हरी मिर्च हरी धनिया बारीक कटी हुई एक इंच अदरक का टुकड़ा काली मिर्च कुटी हुई एक चम्मच जीरा क्रश किया हुआ मूंगफली का तेल या देसी घीफलाहारी पोटैटो बॉल्स बनाने की रेसिपी -सबसे पहले आलूओं को उबालकर रख लें। जिससे कि ये अच्छी तरह से ठंडे हो जाए और इनका पानी सूख जाए। -समा के चावल को दो से तीन प...