देवरिया, फरवरी 24 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में दो सप्ताह तक चलने वाले महाशिवरात्रि मेले को लेकर रविवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि सभी के सहयोग से ही महाशिवरात्रि मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो पाएगा। उन्होंने कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में जलाभिषेक कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जनपद के अलावा दूर दराज से भी बहुत श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य होता है कि इसमें सहयोग करें। कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने...