बुलंदशहर, फरवरी 18 -- महाशिवरात्रि पर्व पर रामघाट क्षेत्र में मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को रामघाट गंगा तट पर बैठक हुई। डीएम ने अधीनस्थों को कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए सभी विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए। कहा कि महाशिवरात्रि मेले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। विदित हो कि रामघाट गंगा घाट पर महाशिवरात्रि पर्व से तीन दिन पहले से ही अलीगढ़, अतरौली, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा आदि शहरों और ग्रामीण अंचल के अलावा राजस्थान से लाखों श्रद्धालु कांवड़ भरने आते हैं। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने विभागीय व्यवस्थाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। गंगा घाट पर श्रद्धालु की सुरक्षा को घाट पर गंगा में बैरिकेडिंग, खतरा सूचक बैनर, गोताखोर, सुरक्षा नौकाएं, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र...