हरिद्वार, फरवरी 18 -- हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर महाशिवरात्रि कांवड़ मेले के लिए कांवड़िओं की आवाजाही शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश से शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए आने लगे हैं। जिला अमरोहा के अमर सिंह और उनके साथी कांवड़ियों का दल कांवड़ लेकर वापस अपने गांव के लिए निकल पड़ा। उन्होंने बताया कि 150 किमी का लम्बा सफर और कांवड़ की भीड़ से बचने के लिए वह अपने साथियों के साथ पहले ही कांवड़ लेकर वापस लौट रहे हैं। 20 फरवरी से भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ लगने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...