बगहा, फरवरी 26 -- हरनाटाड़,एक संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व मे करीब एक सप्ताह से तक लगने वाले मेले को लेकर वीटीआर प्रशासन जंगल व जानवरों की सुरक्षा को ले अलर्ट हो गया है। वीटीआर से सटे हरनाटाड़, वाल्मीकिनगर समेत अन्य जगहों पर लगने वाले मेले व उमड़ने वाली भीड़भाड़ को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों को अलर्ट कर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस संबंध में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के. ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर वाल्मीकिनगर, हरनाटाड़ समेत अन्य जगहों पर करीब एक सप्ताह तक मेले का आयोजन होता है। इस मेले में काफी अधिक भीड़ उमड़ने की सम्भावना बनी रहती है। निदेशक ने बताया कि वीटीआर के जंगल क्षेत्र से सटे क्षेत्रों मे लगने वाली मेले व मेले मे उमड़ने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए वनक्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में हाईअलर्ट कर पेट्रोल...