प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- कुंडा, संवाददाता। हथिगवां के शाहपुर गांव स्थित गंगा तट पर स्थित विशाल ऐतिहासिक, पौराणिक शिव मंदिर बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा को लेकर बैठक कर रणनीति तय की गई। एसओ नंदलाल सिंह की अध्यक्षता में हुई मेले की बैठक में कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी। मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा ने कहा गंगा घाटों की साफ-सफाई के साथ ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा को लेकर गहरे जल में जाने से रोकने को बैरीकेडिंग की जाए। मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाए जाएंगे, इन बैरियर के भीतर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। 25 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष देवदत्त मिश्रा, मु्ख्य पुजारी धुन्ना गोसाईं, मोहित मिश्रा...