दुमका, फरवरी 28 -- जरमुंडी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बासुकीनाथ में मेला देखने आए एक 25 वर्षीय युवक की शिवगंगा में डूब जाने से मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान जरमुंडी थानाक्षेत्र के चमराबहियार पंचायत अंतर्गत बेदिया गांव निवासी रामेश्वर मरांडी के पुत्र लभरा मरांडी के रूप में बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक लभरा मरांडी अपने दोस्त के साथ मेला देखने बासुकीनाथ आया था। रात्रि करीब 12 बजे वह शिवगंगा में पैर धोने गया था। बताया जाता है कि इस बीच गहरे पानी में फिसलकर गिर जाने से वह डूब गया। उसके दोस्त ने शोर मचाया तो आसपास स्थानीय लोग जुटे और युवक का शव बुधवार की रात्रि डेढ़ बजे के करीब शिवगंगा से बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक के शव को शिवगंगा से बाहर कर घाट के किनारे पर रखा गया। जरमुंडी थाना को सूचना मिलने के बाद शव को ...