कोडरमा, फरवरी 26 -- कोडरमा संवाददाता । महाशिवरात्रि का मेला स्थानीय ध्वजाधारी पहाड़ परिसर में आयोजित है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्यौहार 26 फरवरी और 27 फरवरी को मनाया जाएगा। त्योहार पर पूजा स्थलों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। डीसी के निर्देश पर ध्वजाधारी पहाड़ परिसर समेत अन्य पूजा स्थलों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति चयनित स्थलों में कर दी गयी है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसडीओ रिया सिंह ने मंगलवार को ध्वजाधारी धाम का पहुंच कर विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वह्न करें। उन्होंने प्रतिनियुक्त...