देवघर, फरवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के मौके पर इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की है। लाखों श्रद्धालुओं के देवघर आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। यह ड्यूटी 24 फरवरी की संध्या 5:00 बजे से लेकर 27 फरवरी की संध्या 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस कर्मी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस के मुताबिक, 200 पुलिस जवान सादे लिबास में अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य मनचलों, चोर-उचक्कों और अपराधियों पर निगरानी रखना होगा। इस कदम से पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में शांति बनी रहे और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का पूरा एहसास हो। इसके साथ साथ 150 प...