सीवान, फरवरी 25 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। थाना परिसर में सोमवार को महाशिवरात्रि महोत्सव को ले शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने समिति के सदस्यों से कहा कि शिव बारात में किसी तरह का अमर्यादित गाना नहीं बजेगा। झांकी का जो प्रदर्शन हो, वह शिव पार्वती पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जगह जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती होगी। बाला बाबा मठ जहां शिव पार्वती का विवाह का आयोजन होगा। वहां खासकर महिला पुलिस की तैनाती होगी। अग्निशमन का वाहन, चंलत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। समिति के सदस्यों ने बैंक चौक, कर्पुरी पथ सहित कुछ जगहों पर सड़क की मरम्मती की मांग किया। जिसपर एसडीपीओ ने नगर पंचायत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही शहर की साफ सफाई की जिम्मेदार...