बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि महोत्सव में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, कन्वेंशन सेंटर में होगा भव्य कार्यक्रम अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, नेपाल और थाईलैंड सहित अनेक देशों से श्रद्धालुओं का होगा जुटान राजगीर में होगा अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज का महासंगम राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज द्वारा राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। संस्था की अध्यक्ष सदगुरुमाता मां विजया की उपस्थिति में अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, नेपाल और थाईलैंड सहित कई देशों से हजारों इस्सयोगी श्रद्धालु एकत्रित होंगे। संस्था के संयुक्त सचिव डॉ. अनिल सुलभ ने बताया कि महाशिवरात्रि पूजा के उपरांत शक्तिपात-दीक्षा का विशेष कार्यक्रम होगा। इस दौरान इस्सयोग की साधना से जुड़ने के इच्छुक जिज्ञासुओं को सदगुरुमाता दीक्ष...