पलामू, फरवरी 26 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। महाशिवरात्रि महोत्सव पलामू के दर्जनभर से अधिक शिवालयों में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। वहीं अन्य सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पूरा पलामू शिवमय हो गया है। मेदिनीनगर सिटी के कोयल तट स्थित शिवाला मंदिर, आबादगंज के शिवालय, छहमुहान और रेड़मा के काली मंदिर का शिवालय, रेड़मा चौक, बैरिया चौक, सुदना पूर्वी का शिवालय, बारालोटा के शिवालय, जमुने के भैंसाखूर और चियांकी के पहाड़ी पर स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि महोत्सव की विशेष तैयारी की गई है। शहर के हाउसिंग कालोनी में शिव परिवार की ओर महाशिवरात्रि महोत्सव का बुधवार को बड़ा आयोजन किया गया है। जिले के पांडू प्रखंड के तीसीबार गांव स्थित झारखंड विश्वनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार से चार दिनी महाशिवरात्रि ...