चम्पावत, फरवरी 23 -- नगर में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रामलीला कमेटी ने शिव-पार्वती की झांकी बनानी शुरू कर दी है। रविवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि पहले दिन रामलीला कमेटी के बैनर तले रुमझुमा के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर सर्वोदय मंदिर देवखली हथरंगिया से शिव-पार्वती की भव्य झांकी ऋषेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। झांकी में संस्कृति विभाग से छलिया दल भीमराम एंड पार्टी भी शामिल होगी। झांकी के ऋषेश्वर मंदिर में पहुंचने के बाद मंदिर में खड़ी होली का गायन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रथ निर्माण समिति के संयोजक विनोद गोरखा के साथ दीपक सुतेड़ी, जीवन गहतोड़ी, हेम पांडेय, रोहन राजपू...