मिर्जापुर, फरवरी 28 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति चुनार द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में गुरुवार की रात रामलीला मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भक्तिगीतों और शिव संध्या की मधुर प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। स्टार बाल कलाकार आर्यन बाबू और सोनम शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कइसे रहबू गौरा तू ससुरवा हो और तोहरा भोला बउरहवा...जैसे लोकप्रिय भजनों पर श्रोता झूम उठे। इसके अलावा बम बम बोल रहा है काशी, करपूर गौरम करुणावतारम...और जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कैसे होई...जैसे भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक संध्या में बनारस की प्रसिद्ध गायिका कंचन सिंह और एनएम रैप ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को शिव...