रामगढ़, फरवरी 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। महाशिवरात्रि पूजा कमेटी की ओर से शिव बारात व विशेष पूजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गोला बाबू दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सवा सौ पुरानी शिवालय का जीर्णोद्धार कर चकाचक कर दिया गया है। यहां विशेष पूजन का आयोजन का आयोजन किया गया है। इसके अलावा डभातु स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यालय व आसपास के गांवों में भव्य शिव बारात व झांकी निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि पूजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह का माहौल है। गोला से चार किलोमिटर दूर रायपुरा गांव स्थित बूढ़ा छत्तर धाम में महाशिवरात्रि में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जन आस्था का केन्द्र बूढ़ा छत्तर धाम में भगवान शिव व मांता पार्वती काली के र...