नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Maha Shivratri Ke Upay: महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव व मां पार्वती की समर्पित है। इस दिन महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए कई शिव भक्त व्रत, रुद्राभिषेक व उपाय करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत कर सकते हैं और दोष का प्रभाव भी कम कर सकते हैं। महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने से कार्य की सिद्धि शीघ्र होती है। धन की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को स्फटिक शिवलिंग पर गोदुग्ध से, सुख-समृद्धि की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को गोदुग्ध में चीनी व मेवे के घोल से, शत्रु विनाश के लिए सरसों के तेल से, पुत्र प्राप्ति के लिए मक्खन या घी से, अभिष्ट की प्राप्ति को गोघृत से तथा भूमि भवन एवं वाहन की प्राप्ति को शहद से रुद्राभिषेक करना चाहिए। यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर मेष राशि से लेकर मीन राश...