दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त आदेश मंगलवार को जारी किया है। इसके तहत जिले में लगभग 350 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। जिले के सभी स्थलों पर 24 घंटे निगरानी करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 26 और 27 फरवरी तक कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-240600 है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को संबंधित बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष से समन्वय कर महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया...