जमशेदपुर, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को पुलिस जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर रही है। एसएसपी कार्यालय के अनुसार, 26 फरवरी की सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक शहर में सभी मार्गों से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इस दिन कई संस्थाएं कलश यात्रा, बारात निकालेंगी। इधर, नो इंट्री के समय को लेकर सभी थाना प्रभारियों को सतर्क किया गया है, ताकि भारी वाहनों को जमशेदपुर में आने से रोका जा सके। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस दौरान ट्रक, ट्रेलर और अन्य भारी मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बसों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महाशिवर...