झांसी, फरवरी 24 -- झांसी,संवाददाता महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को 19वीं भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए शिव बारात मढ़िया महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि सुबह 10 बजे भव्य शिव बारात मुरली मनोहर मन्दिर, बड़ा बाजार, से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार, मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैंयर गेट होते हुए मढ़िया महादेव मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि झांसी की ऐतिहासिक धरोहर एवं हिन्दू आस्था का प्रमुख केन्द्र, प्राचीनतम मढ़ियां महादेव मन्दिर की स्थापना गोसाईयों ने 600 वर्ष पूर्व करायी थी। मंदिर के आस-पास बस्ती बसने के साथ-साथ मन्दिर परिसर में अवैध कब्जे बढ़ने से पूजा-अर्चना एवं धार्मिक आयोजनों में दिक्...