देवरिया, फरवरी 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को जिले में स्थित सभी शिवलायों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कई मंदिरों का निरीक्षण किया। मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वर नाथ, रुद्रपुर के दुग्धेश्वरनाथ, शहर के सोमनाथ मंदिर पर शिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। इन शिवालयों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सादे ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश व निकास मार्ग को अलग-अलग किया गया था। शिवालयों पर आपात स्थिती से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस व आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया था। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से होती रही निगरानी ...