बरेली, फरवरी 25 -- डीएम और एसएसपी ने सोमवार को नाथ मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारियों को जायजा लिया। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और रोशनी के इंतजाम परखे। डीएम ने नाथ मंदिरों में सीसीटीवी और पार्किंग के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी ने धोपेश्वर नाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मंदिर और वनखंडी नाथ मंदिर में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के इंतजाम को परखा। यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था बरकार रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में पीने का पानी की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तथा पार्किंग के इंतजाम करने को कहा। डीएम ने त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी ...