गाजीपुर, फरवरी 26 -- खानपुर। बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम पर महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिवपार्वती के जयमाल की झांकी प्रस्तुत की गई। शिव पार्वती के विवाह का साक्षी बने देवगणों ने पुष्पवर्षा कर भोलेनाथ के विवाह का उत्सव मनाया। काशी रंगमंच कला परिषद सिधौना की टीम ने मंचित रामलीला को देख लोग मंत्रमुग्ध हुए। महाराज जनक के दरबार में स्वयंवर के रंगभूमि का दृश्य और उत्कृष्ट मंचन से लोग आनंदित हो रहे थे। रावण और वाणासुर का रोमांचक संवाद, नारद मुनि का कौतुक संग धनुष भंग न होने पर जनक जी के रोल में विन्देश्वरी सिंह के संताप को सुनकर लोग भावुक हो गए। लक्ष्मण जी आक्रोश पर श्रीराम जी के धनुष तोड़ने पर जमकर आतिशबाजी हुई। श्रीराम सीता के वरमाला दृश्य पर भीड़ से पुष्पवर्षा होने लगी। परशुराम की के रौद्र रूप देख लोग सहम उठे। परशुराम लक्ष्मण के रोचक ...