लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने बुधवार को भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से पूजन किया। तमाम लोगों ने पूरा दिन व्रत रखा। मंदिरों में जाकर भगवान शंकर का पूजन कर दान-पुण्य किया। कस्बे के दुर्गा मंदिर व हनुमान गढ़ी मंदिरों सहित सहित अन्य शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा करने भक्त सुबह से ही नहा-धोकर पहुंचने लगे थे। इलाके के गांवों और कस्बों में बने शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। तिकुनिया कस्बे के मां सुथना देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और रामजानकी ठाकुरद्वारा सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...