फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में आधा किलोमीटर लंबी कतार देखी गई। मंदिरों में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। स्मार्ट सिटी में सुबह से ही महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। अल सुबह भक्तों के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं ने सुबह होते ही विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चाना की। एनआईटी स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर, एनआईटी- पांच स्थित तत्कालेश्वर मंदिर और बस अड्डा स्थित प्राचीन काली मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। सैनिक कॉलोनी ...