सीवान, फरवरी 11 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के मैरेज हाल में एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि इस बार भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शहर में भव्य झांकी के साथ शिव बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। शिव बारात में लाखों लोग शामिल होंगे। शिव बारात में दर्जनों हाथी, घोड़े, ऊंट, झारखंड व पटना का बैंड पार्टी के साथ गोरखपुर के कलाकार शिव पार्वती व शिव बारात की झांकी के साथ भाव नृत्य पेश करेंगे। इसके लिए शहर के काजी बाजार, पुरानी बाजार, मोहन बाजार, नखास चौक, सिहौता, राजेन्द्र चौंक पर केसरिया झंडा लगाने का कार्य शुरू हो गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शिव बारात शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पश्चिमारी मठ पहुंचता है। जहां मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बाबा बद्री नारायण दास जी महाराज के नेतृत...